Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Class 9th Registration Form 2025 For Matric Exam 2027: उम्र-सीमा , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि ,आवश्यक डाक्यूमेंट्स

PoinTOFStudy24

By PoinTOFStudy24

Updated On:

Class 9th Registration Form 2025 For Matric

Class 9th Registration Form 2025 For Matric Exam 2027: उम्र-सीमा , आवेदन शुल्क , अंतिम तिथि ,आवश्यक डाक्यूमेंट्स

Bihar Board 9th Class Registration 2025- अगर आप एक विद्यार्थी गण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 में सम्मिलित होने वाले उन तमाम छात्र-छात्राओं का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा नवमी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है और आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अगर आप कक्षा नवमी में इस वर्ष 2025 में नामांकन लिया है और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 में देने जा रहे हैं तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे किस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।Class 9th Registration Form 2025 For Matric

रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया अपनाना होगा क्या-क्या दस्तावेज लगेगा कितना फी है अंतिम तिथि क्या है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कैसे शुरू से अंतिम तक भरना है इन तमाम जानकारी को इस आर्टिकल में पूरे विस्तृत से समझाया गया है कृपया आप सभी विद्यार्थी घनश्याम रोड है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंतिम तक जरूर पढ़ें जिससे आपको किसी तरह का परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा और आप अपना कक्षा नवमी का बिहार बोर्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद से भर सकते हैं

यहाँ इस पोस्ट पर क्लिक करे– कक्षा 1 से 8वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 | Bseb class 1-8th Half yearly exam routine 2025

Class 9th Registration Form 2025 For Matric
Class 9th Registration Form 2025 For Matric

Bihar Board 9th Registration 2025 Last Date

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा नवमी के विद्यार्थियों का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है या रजिस्ट्रेशन एतद् द्वारा माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा, अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि बार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2020-2027) के लिए राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों/+2 विद्यालयों यथा-राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, स्वत्वधारक, प्रस्वीकृत, स्थापना अनुमति, संबद्धता प्राप्त एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में 09वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन संबंधित विद्यालयों के प्रधान द्वारा समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org पर दिनांक 05.08.2025 से 19.08.2025 तक की अवधि में भरा जाएगा। इसके लिए समिति के उक्त वेबसाईट पर पंजीयन / अनुमति आवेदन प्रपत्र अपलोड है।

कक्षा 9वीं रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों की पात्रता के संबंध में विशेष अनुदेश (Instructions Regarding Eligibility of the candidates) –

01 मार्च, 2027 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 (चौदह) वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के छात्र/छात्राओं का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा तथा इस मद में जमा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 14 वर्ष पूरा करने हेतु अभिलेख में सक्षम पदाधिकारी के आदेश के बिना जन्म तिथि में सुधार किया जाना नियम के प्रतिकूल हैं। इसलिए 01 मार्च, 2013 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 के लिए पंजीकृत नहीं किये जायेंगे। अर्थात अब कक्षा नौवीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर सकते हैं।Class 9th Registration Form 2025 For Matric

Bihar Board 9th Registration Form 2025: ऑफिशल नोटिफिकेशन

Class 9th Registration Form 2025: Registration Validity 

शिक्षा विभाग का पत्रांक-09/ बि०वि०प०स०-13/2019-330, दिनांक 24.06.2019 के माध्यम से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 से माध्यमिक स्तर के पंजीयन की मान्यता इन्टरमीडिएट के अनुरूप पंजीयन वर्ष से लगातार आगामी तीन (03) परीक्षा वर्ष के लिए मान्य तथा स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्रा को प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए अनुमति की आवश्यकता है। उदाहरणस्वरूप- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं का पंजीयन आगामी तीन माध्यमिक परीक्षा वर्ष क्रमशः 2027, 2028 एवं 2029 के लिए मान्य होंगे। इसी प्रकार पूर्व वर्षो में पंजीकृत छात्र / छात्रा का उपयुक्त गणना के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 में सम्मिलित हो सकेंगे।

(ii) यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि कोई परीक्षार्थी अपने पंजीयन / अनुमति के मान्यता के वर्ष से अगले तीन वर्षों के बाद आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है, तो उन्हें निर्दिष्ट माध्यमिक परीक्षा वर्ष के लिए नवीन पंजीयन / अनुमति अनिवार्य रूप से कराना कराना आवश्यक होगा अन्यथा परीक्षा आवेदन मान्य नहीं होगा

BSEB 9th Class Registration Form 2025 : रजिस्ट्रेशन शुल्क

2027 की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन/अनुमति आवेदन (Registration Form) हेतु निर्धारित शुल्क (Registration Fee) का विवरण निम्नवत् हैः।Class 9th Registration Form 2025 For Matric

नियमित कोटि के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क-350 रुपये मात्र स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क-480 रुपये मात्र

Note:- इस राशि के अलावा स्कूल अपने स्तर से भी कुछ राशि रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ जोड़ कर ले सकता है।

Class 9th Registration Form 2025 : आवश्यक डॉक्युमेंट्स

Bihar Board 9th Registration Form 2025 for Matric 2027:

2027 की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि ये डॉक्युमेंट्स तैयार रखें:-

1. क्लास 9th एडमिशन रसीद (वैकल्पिक)

2. Class 9th Registration Form (पूरा भरा हुआ)

3. एक पासपोर्ट साइज फोटो

4. आधार कार्ड (Photocopy)

5. Email ID

6. Mobile Number

7. Bank Passbook (Optional)

Bihar board 9th Class Registration form PDF Download: नीचे क्लिक करके 9वीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म का PDF प्राप्त करें 

सभी छात्र-छात्राओं को यह बता देना चाहते हैं कि अगर आप कक्षा नौवीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे लिंक दिया गया है जिसे क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं एवं आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद से भरना है तो कैसे भर सकते हैं उसका भी वीडियो कॉलिंग नीचे दिया गया है जिससे क्लिक करके समझ सकते हैं

ARTICLE NAME BSEB 9TH REGISTRATION FOR MATRIC 2027
CLASS CLASS 9TH
EXAM NAME MATRIC EXAM 2027
CLASS 9TH REGISTRATION START DATE 05-08-2025
9TH REGISTRATION LAST DATE 19-08-2025
9TH REGISTRATION WEBSITE (MATRIC) CLICK HERE
9TH REGISTRATION FORM PDF CLICK HERE
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सीखें WATCH VIDEO
TELEGRAM CHANNEL JOIN US
WHATAPP CHANNEL JOIN US
YOUTUBE CHANNEL SUBSCRIBE
PoinTOFStudy24

PoinTOFStudy24

Name: Point of Study STM Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment