Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025: बिहार सरकारी स्कूलों के बच्चों को छात्रवृति का अब मिलेगा दोगुनी राशि

PoinTOFStudy24

By PoinTOFStudy24

Updated On:

Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025

Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025: बिहार सरकारी स्कूलों के बच्चों को छात्रवृति का अब मिलेगा दोगुनी राशि

Bihar Sarkari School Scholarship Ka Doguna Paisa 2025– बिहार सरकारी की बड़ी उड़ान छात्रों के हित में एक बहुत बड़ा फैसला अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बिहार सरकार के द्वारा कैबिनेट की मंजूरी के बाद स्कॉलरशिप दुगुनी कर दी गई है अब इन छात्रों को मिलेगा दोगुना स्कॉलरशिप का राशि अगर आप बिहार के सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10वीं तक किसी भी क्लास में अध्ययन कर रहे हैं तो बिहार सरकार के द्वारा बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है जिसमें छात्रों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं बच्चों को स्कॉलरशिप दुगनी देने का प्रस्ताव कर दिया गया है।

इन छात्रों को मिलेगा डबल पैसा स्कॉलरशिप का उसके लिए बिहार सरकार ने नियम और रूल रखा है जिससे स्कॉलरशिप का लाभ ले सके और छात्र अपने पढ़ाई को जारी रख सके छात्र के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा फैसला सभी बच्चों को मिलेगा दोगुनी राशि यह राशि आपके खाते में डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट पेमेंट किया जाएगा दुगुनी राशि का लाभ दिया जाएगा।

Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025: Overview

योजना का नाम बिहार सरकारी स्कूलों के बच्चों को छात्रवृति का अब मिलेगा Switch राशि
लेख का प्रकार सरकारी योजना
दुगुना राशि बढ़ने की तिथि 03/10/2025 से लागु
Official Notification Education Department
Official Website शिक्षा विभाग
Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025
Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025

 

नीतीश सरकार की ओर से राज्य के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात। मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत अब सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि दोगुनी हो गई है। बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग को या लेटेस्ट ऑफर है जिसमें कक्षा 1 से 10वीं के विद्यार्थियों का दोगुना राशि प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया है 

बिहार में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलो में पढ़ रहे सभी बच्चों के लिए बड़ी घोषणा की है सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि (Scholarship Amount) Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025 को दोगुना कर दिया है. शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और अब सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

किस-किस को कितना स्कॉलरशिप का दुगुना राशि मिलेगा जाने यहाँ से 

बिहार सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने छात्रों के लिए काफी बर्फ फैसला लिया है जिसमें कैबिनेट की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग को एक बहुत बड़ा स्वागत मिल गया है अब सभी छात्र-छात्राओं को छात्रावृति का दुगुना राशि मिलेगा। सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राओं को बालक-बालिका का प्रोत्साहन योजना एवं छात्रवृत्ति योजना के साथ दी जाने वाली स्कॉलरशिप में बढ़ोतरी की गई है।

अब क्लास पहली से 4 तक के बालक-बालिका को 600 की जगह 1200 रुपये मिलेंगे. वर्ग 5 और 6 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1200 की जगह 2400 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, वर्ग 7 और 8 के बालक-बालिका को अब 1800 की जगह 3600 रुपये और वर्ग 9 और 10 तक के छात्रों को भी 1800 की जगह 3600 रुपये मिलेंगे

Read Also

Bihar Mahila Rojgar Yojana Payment Release 2025: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा आना शुरू, ऐसे चेक करें आपका पैसा आया या नहीं

छात्रों को मिलेगा दुगुनी स्कॉलरशिप जाने नियम 

अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पहले के मुताबिक ज्यादा छात्रवृत्ति दी जाएगी। पहले की तुलना में अब बिहार सरकार बच्चों को दोगुना छात्रवृत्ति देने वाली है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है

एक और बड़ा एलान मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) Press release

वित्तीय वर्ष 2025-26 से राज्य योजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में पूर्व से संचालित महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक / शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को वर्तमान में प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री मद में दी जा रही राशि 3405/- (तीन हजार चार सौ पाँच रु०) को बढ़ाकर 12000/- (बारह हजार रु०) (एक हजार प्रति माह की दर से) प्रति केन्द्र करने एवं डिजिटल गतिविधियों के सम्पादन हेतु स्मृट फोन क्रय करने के लिए प्रत्येक शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को सहायता राशि एक मुश्त 10000/- (दस हजार रु०) की स्वीकृति के सम्बन्ध में। Official Letter

  • लाभान्वित केन्द्र 20000 शिक्षा सेवक तथा 10000 शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज)
  • अतिरिक्त भार – स्मार्ट फोन 30000 केन्द्र के लिए 10000 प्रति शिक्षा सेवक 30 करोड़
  • शिक्षण सामग्री पूर्व में 3405/- रु० प्रति शिक्षा सेवक / तालीमी मरकज
  • प्रस्तावित – 12000/- रु० प्रति शिक्षा सेवक / तालीमी मरकज
  • अन्तर- 8595/- रु०
  • अतिरिक्त भार 30000 x 8595 = 25.7850 करोड़
  • कुल अतिरिक्त भार – 30.00 करोड़ + 25.7850 करोड = 55.7850 करोड़

Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025: छात्रावृति का लाभ

वर्तमान निर्धारित किये गए पूर्व राशि 

कक्षा 1 – 4 के लिए ~ ₹600

कक्षा 5 – 6 के लिए ~ ₹1200

कक्षा 7 – 8 के लिए ~ ₹1800

कक्षा 9 – 10 के लिए ~ ₹1800

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद छात्रावृति के राशि में वृद्धि 

कक्षा 1 – 4 के लिए ~ ₹1200

कक्षा 5 – 6 के लिए ~ ₹2400

कक्षा 7 – 8 के लिए ~ ₹3600

कक्षा 9 – 10 के लिए ~ ₹3600 

कौन छात्रों को मिलेगा दोगुना राशि का लाभ: Bihar School Scholarship Double Payment Rule 2025

वैसे सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो बिहार के सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10वीं तक के किसी भी क्लास में अध्ययन कर रहे हैं। इसके लिए एक नया रूल  रखा गया है जिसके दर्द इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दे कि अगर आप कक्षा एक से दसवीं तक किसी भी क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको एक साल में 75% हाजिरी लाना होगा अगर आपका 75% हाजिरी नहीं होगा। तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा इसलिए आप अपने विद्यालय में प्रतिदिन पढ़ाई करने जाएं क्योंकि शिक्षा विभाग के द्वारा 75% हाजिरी अनिवार कर दिया गया है।

Important Link

सरकार योजना अपडेट Click Here
WhatsApp Channel Join Us
Telegram Channel Join Us
YouTube Channel Subscribe
PoinTOFStudy24

PoinTOFStudy24

Name: Point of Study STM Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment