Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ठंडी बढ़ने के कारण आज से सभी स्कूल बंद, अब इस दिन से खुलेगा स्कूल: bihar sarkari school due to winter and cold

PoinTOFStudy24

By PoinTOFStudy24

Published On:

bihar sarkari school due to winter and cold

ठंडी बढ़ने के कारण आज से सभी स्कूल बंद, अब इस दिन से खुलेगा स्कूल: bihar sarkari school due to winter and cold

आज से सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे ठंडी का असर– सभी विद्यार्थी शिक्षक गण और अभिभावक को यह सूचित किया जाता है कि ठंडी का असर काफी तेजी से बढ़ रही है और इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने काफी बड़ी अपडेट जारी किया गया है विद्यार्थियों के लिए ठंडी की छुट्टी के लिए शिक्षा विभाग ने एक लेटर जारी किया है जिसमें यह साफ-साफ कहा गया है कि ठंडी के प्रकोप को देखते हुए सभी विद्यालय आज से बंद रहेंगे और इतने दिनों तक सभी विद्यालय को बंद करने की सूचना दी गई है क्या है जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग समझेंगे।

शिक्षा विभाग का बड़ा एलान ठंडी कि छुट्टी को लेकर आदेश जारी: bihar sarkari school due to winter and Cold

बिहार विद्यालय परिचय समिति के द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में राज्य सभी जिलों के विद्यालयों को यह सूचित किया जाता है कि ठंडी के मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि जनवरी 2025 में काफी काफी ज्यादा ठंडी का प्रकोप बढ़ रहा है और तापमान को देखते हुए बिहार बोर्ड के द्वारा या नोटिस जारी किया गया है कि बच्चों को ठंडी की छुट्टी दी जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी अस्वस्थ ना हो पाए अन्यथा उसे आगे विद्यालय में आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

TRAI New Rule 2025 For Recharge: सभी कंपनियों के रिचार्ज अब मात्र 10 रुपया से भी काम होगा, यहां से जाने सभी जानकरी

APAAR ID Card Apply 2025: अपार ID कार्ड क्या है, यहां से बिलकुल फ्री में बनाएं

इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile

APAAR ID Card Download Kaise Kare 2025: अपार आइड कार्ड ऐसे डाउनलोड करें 2 मिनट में

बिहार के सभी सरकारी विद्यालय में न्यायालय जिला दण्डाधिकारी पटना का आदेश जारी-bihar sarkari school due to winter and Cold

जिले में अत्यधिक ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

अतः इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक-10 दिनांक 01.01.2025 के क्रम में मैं, डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दण्डाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 11.01.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूँ। वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

bihar sarkari school due to winter and cold
bihar sarkari school due to winter and cold

बिहार के सरकारी स्कूलों में होगा कक्षा 1 से 8वीं बोर्ड परीक्षा 2025?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से काफी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सरकारी विद्यालय मैं अब बोर्ड परीक्षा का निर्णय जारी करने का आदेश दिया गया है बिहार बोर्ड में या फरमान जारी किया है कि कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक वार्षिक परीक्षा 2025 में होने जा रहा है उसके पहले यह आदेश जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर होगी कक्षा 1 से आठवीं तक की बोर्ड परीक्षा 2025

कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी स्कूलों में किस-किस क्लास कि होगी बोर्ड परीक्षा 2025

वित्तियागत वर्ष पहले बिहार के शिक्षा विभाग ने अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया था 2024 में जिसमें बिहार बोर्ड के द्वारा क्वेश्चन सेट किया गया था और इस क्वेश्चन के आधारित पर सभी विद्यालय में परीक्षा लिया गया था जिसमें तीन सेट में विभाजित किया गया था। लेकिन इस वर्ष 2025 शिक्षा विभाग ने यह फरमान जारी किया है कि वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर आयोजन किया जाएगा। जिसका सामग्री बहुत ही जल्द उपलब्ध कराने जा रही है

बोर्ड परीक्षा कक्षा पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों का सभी विद्यालयों में लिया जाएगा। और इस परीक्षा को देना काफी अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सेट करके भेजा जाएगा। इस परीक्षा का कॉपी का भी मूल्यांकन किया जाएगा और साथ में इसका रिजल्ट भी जारी किया जाएगा आएगी कि जानकारी एक नई आर्टिकल में हम लोग साझा करेंगे

यहां से पढ़े पूरी जानकारी Click Here

Bihar Board Latest Update Important Link

Bihar Board Update Click Here
Official Website Click Here
Social Media JoinWhatsApp || Telegram
PoinTOFStudy24

PoinTOFStudy24

Name: Point of Study STM Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment