Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa | बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं तक का पैसा हुआ जारी, साइकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा आया, यहां से चेक करें
Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa– राज्य के सरकारी विद्यालय में जितने भी विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं कक्षा 1 से 12वीं तक वैसे तमाम छात्र-छात्राओं को राज्य के डेढ़ करोड़ बच्चों को जल्द ही खाते में पैसा भेजा जाएगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का पैसा दिया जाएगा इसके लिए शिक्षा विभाग इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहा है।
पहली से 12वीं कक्षा में नामांकित बच्चों की संख्या 1.80 करोड़ है। इनमें 1.50 करोड़ की सूची पोर्टल पर दर्ज की गयी है। साथ ही कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी 50-50 हजार रुपये भुगतान की तैयारी अंतिम चरण में है। योजना के लिए आवेदन देने वाली जिन छात्राओं के विश्वविद्यालयों से रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, उन्हें राशि का भुगतान किया जाएगा।
कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को राशि देने की तैयारी–Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa
राज्य के सरकारी विद्यालयों में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की तैयारी हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के प्रथम सप्ताह में डेढ़ करोड़ बच्चों को पोशाक साइकिल की राशि जल्द मिलेगी
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं एवं उनसे संबंधित आंकड़ों की इंट्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश सभी जिलों को दिया है.उम्मीद है कि दिसंबर के अंतिम अथवा जनवरी के प्रथम सप्ताह में राशि का भुगतान किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत इस राशि का भुगतान किया जा रहा है। इसके लिए करीब चार हजार करोड़ का प्रबंध विभाग की ओर से किया है।
Read Also
APAAR ID Card Apply 2024: अपार ID कार्ड क्या है, यहां से बिलकुल फ्री में बनाएं
इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile
ई-शिक्षा कोष पोर्टल के आधार पर किस-किस योजनाओं का लाभ मिलता है–Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa
हम आपको बताते चले की राज्य के सभी सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक के किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तो अगर आपका नाम E Siksha Kosh Portal में होगा तो आपको निम्नलिखित योजनाओं का पैसा मिलेगा –
• मुख्यमंत्री बालिका इन्टर(12th) पास प्रोत्साहन योजना – 25 हजार का लाभ मिलेगा
• मुख्यमंत्री बालक/बालिका मैट्रिक (10 वीं ) पास प्रोत्साहन योजना – 10 हजार का लाभ मिलेगा
• मुख्यमंत्री बालक/बालिका सईकिल योजना ( 9th class )– 3 हजार का लाभ मिलेगा
• कक्षा 1-12वीं तक छात्रवृत्ति का पैसा 18 सौ रुपए मिलेगा
• कक्षा 1 से 12वीं तक का पोषक पैसा मिलेगा
किस छात्रों को कितना पैसा मिलेगा–Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa
नोट:- कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा ₹6600
• कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा ₹3600
• कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा ₹3600
• कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा ₹3600
पोशाक योजना (सालाना )-
कक्षा– 1-2 : – 600 रुपए
कक्षा 3-5 : – 700 रुपए
कक्षा 6-8 : – 1000 रुपए
कक्षा 9-12 : – 1500 रुपए
छात्रवृति योजना ( सालाना )-
कक्षा 1-4 : – 600 रुपए
कक्षा 5-6 : – 1200 रुपए
कक्षा 7-10 : -1800 रुपए
मुख्यमंत्री किशोरी स्वस्थ योजना कक्षा 7-12वीं के छात्राओं को कितना मिलता है
नोट– दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका नाम ई-किक्षा कोष पोर्टल पर अंकित है तो आपको उपर्युक्त सभी योजनाओं की राशि आपके वर्ग के अनुसार मिलेगी । यह सभी राशि बिहार के शीक्षा विभाग के तरफ से सीधे DBT के माध्यम से आपके खाते में भेज दी जाती है ।
कक्षा 1-12वीं तक के किस छात्रों को पैसा मिलेगा किसको नहीं?
दोस्तों राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1-12वीं तक के सभी छात्रों को पैसा मिलेगा लेकिन जिस छात्र का अप्रैल से सितंबर तक बच्चों का स्कूलों में 75 प्रतिशत तक की उपस्थिति के आधार पर लाभुकों की सूची तैयार की गयी है। पहली से 12वीं कक्ष के करीब डेढ़ करोड़ बच्चे इसमें शामिल हैं, जिनकी सूची विभाग के ई-शिक्षा कोष पर दर्ज हुई है। स्कूल के प्रधानाध्यापकों के सहयोग से बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गयी है। हालांकि, पोर्टल पर बच्चों के नाम की इंट्री का कार्य अभी भी चल रहा है।
कक्षा 1-12वीं तक का पैसा कैसे मिलेगा– Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa
दोस्तों यह पैसा बिहार सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों का साइकिल, पोशाक, छात्रवृति का पैसा भेजनें की प्रकिर्या से संबंधित राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से भुगतान होगी। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि राज्य सरकार या सरकार से अनुदानित स्कूलों के सभी बच्चों इन योजनाओं के तहत लाभान्वित होंगे। बशर्ते स्कूल में 75 प्रतिशत हाजिरी उनकी रही है। वैसे ही बच्चे को ही पैसा भेजा जायेगा
सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक का पैसा कब तक मिलेगा– Bihar Board Class 1-12th Ka Paisa
आपकी जानकारी के के लिए बता दे की कक्षा 1 से 12वीं तक के पैसा का प्रावधान बिहार राज्य के सभी सरकारी विद्यालय में जितने भी विद्यार्थी पढ़ रहे हैं वैसे तमाम छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया है कि आपके साइकिल का पैसा, छात्रवृत्ति का पैसा, पोशाक का पैसा दिसंबर के लास्ट सप्ताह में या जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी विद्यार्थियों को उनके खाते में भेज दिया जायेगा
मेधासॉफ्ट का पैसा चेक करने के लिए नीचे क्लिक करें- Medhasorf E- Kalyan Scholarship Payment Check
पैसा का प्रकार | यहाँ से चेक करें |
मेधासॉफ्ट में नाम देखें | Link-1 || Link-2 |
साइकिल का पैसा | Link-1 || Link-2 |
छात्रवृत्ति का पैसा | Link-1 || Link-2 |
पोशाक का पैसा | Link-1 || Link-2 |
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम | Link-1 || Link-2 |
मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि | Link-1 || Link-2 |
इंटर पास प्रोत्साहन राशि | Link-1 || Link-2 |
Official Update | Click Here |
WhatsApp Channel | Join Us |
Telegram Channel | Join Us |
YouTube Channel | Subscribe |