सभी छात्रों को बनाना होगा APAAR ID CARD: APAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, फायदा-नुकसान
APAAR ID CARD KYA HAI- दोस्तों Apaar Id कार्ड केंद्रीय मंत्रालय शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है Apaar Id Card का Full Form (Automated Permanent Academic Account Registry) होता है दोस्तों इसको अन्य नाम से भी जाना जाता है One Nation One Student ID इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय मंत्रालय शिक्षा विभाग के द्वारा यह आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। दोस्तों बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब ये APAAR ID CARD बनाने की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी बिहार के किसी भी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक किसी भी क्लास में अध्यान कर रहे है। तो आपके लिए यह योजना चलाई जा रही है यह APAAR ID CARD अभिभावक के सहमती पत्र से बनाया जायेगा।
Apaar Id Card Kaise Banaye-Overview
Article Name | APAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, फायदा-नुकसान |
Department Name | केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार |
Name of Card | APAAR ID CARD |
Benefit | Scholarship, Degrees, Rewards and Other Credits are transferred digitally in your APAAR ID |
Apaar Card Full Form | Automated Permanent Academic Account Registry |
Apply Mode | Online/Offline |
Apply Date Started | 18-11-2024 |
Our Social Media | WhatsApp || Telegram |
Youtube Channel | Subscribe |
Read Also-
इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile
Samsung Galaxy S24 FE launched in India: जाने इस फोन में क्या खासियत है, इसका प्राइस क्या है
Bajaj Finance Se Loan Kaise Lete Hai: 40 लाख तक का लोन ऐसे लें मात्र 2 मिनट में
What are the benefits of Apar ID-अपार आईडी के क्या फायदे है?
• विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों का रिकॉर्ड एक जगह पर सुरक्षित और संग्रहित रहेंगे
• किसी संस्थान में प्रवेश या नौकरी लेने के समय अपार संख्या डालते ही एक क्लीक पर सारे रिकॉर्ड आ जाएंगे सामने
• विद्यार्थियों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को हर जगह लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी
• पहली से 12वीं तक के समी छात्र-छात्राओं का आईडी हुआ अनिवार्य
• वन नेशन वन आईडी के तहत हर विद्यार्थी का होगा अपना यूनिक नंबर
अब एक क्लिक में मिलेगी छात्रों की शैक्षणिक कुंडली
अब बिहार के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा, शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों की पूरी कुंडली एक ही क्लिक पर सामने होगी। दरअसल, स्कूली बच्चों का अपार कार्ड (एपीएएआर) आईडी बनाने का काम शुरू होगा। पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की यह आईडी बनाई जाएगी।
स्कूल स्तर पर ही बच्चों को यह जारी भी किया जाएगा। इसके तहत हर बच्चे का 12 अंकों का यूनिक नंबर वाला आईडी होगा। इससे शिक्षा का पूरा ब्योरा डिजिटली सामने आ जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में बच्चों की अपार आईडी जल्द जनरेट करने का निर्देश दिया गया है।
अपार आईडी यू-डायस प्लस पोर्टल के स्टूडेंट माड्यूल में जनरेट होगा। मालूम हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पहली से बारहवीं तक के बच्चों का अपार आईडी अनिवार्य किया गया है। अभिभावक-शिक्षक बैठक में माता- पिता से लिया जाएगा सहमति पत्र : स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें अपार आईडी बनवाने के लिए विद्यार्थियों के माता, पिता और कानूनी अभिभावक की सहमती ली जाएगी। अभिभावकों को सहमती पत्र का वितरण किया जाएगा। भौतिक सहमति लेकर अपार आईडी जनरेट किया जाएगा।
What is Apaar Id Card-क्या है अपार (एपीएएआर) आईडी
अपार आईडी ‘स्वाचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण’ (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) 12 अंकों की पहचान प्रणाली है। यह सरकार की ओर से शुरू किए गए वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किया गया है। जैसे हर नागरिक का आधार कार्ड है और यूनिक आधार नंबर है, उसी तरह हर विद्यार्थी का अपार आईडी होगा। इसके यूनिक अंक को डालते ही विद्यार्थी का शैक्षणिक ब्योरा सामने आ जाएगा। इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा की पूरी जानकारी होगी।
अभिभावक व शिक्षक बैठक में माता-पिता से लिया जाएगा सहमति पत्र
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपार आईडी स्थाई पंजीकरण खाता ( (Automated Permanent Academic Account Registry ) के तहत 12 अंकों का यूनिक कोड मिलता है। जिसे यह सरकार के द्वारा चालू किया गया एक तरह का नई पहल है छात्रों के हित में अपार आईडी के अन्य नाम से भी जाना जाता है। One Nation, One Student ID’ कार्यालय का एक हिस्सा है। इस अपार आईडी को शैक्षणिक सत्र 2020 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत में ही लागू किया गया था।
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को जानकारी होगा कि भारत के हर नागरिकों को एक आधार कार्ड नंबर होता है। ठीक उसी प्रकार अब हर विद्यार्थी का अपना अपार आईडी होगा।
अपार आईडी के तहत जो आपको 12 डिजिट का नंबर मिलेगा उनका प्रयोग करके आप शैक्षणिक व्यूरा निकाल सकते हैं। आपके सामने आप जितना भी पढ़ाई कर चुके हैं। उन सभी पढ़ाई की पुरी यात्रा जानकारी उपलब्ध होगी। जिससे अब आपको एक क्लिक में ऐसे अध्ययन की गई सामग्री को देख सकते हैं।
APAAR ID Card 2024 : 12 अंकों का जारी होगा यूनिक नंबर
प्यारे बच्चों APAAR ID CARD भारत सरकार के द्वारा एक नई नियम लागू किया गया है। जिसके तहत भारत के जितने भी सरकारी विद्यालय या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों का यूनिक नंबर जारी करती है। यह नंबर स्थाई एजुकेशन नंबर के रूप में तैयार किया जाता है। और इस नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा इस नंबर की सहायता से भविष्य में विद्यार्थी विद्यालयों की शैक्षिक प्रगति की ट्रैकिंग आसानी पूर्वक की जा सकेगी|
दोस्तों इस 12 डिजिट नंबर का उपयोग करके आप रोजगार एवं सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय इस नंबर से काफी मदद मिलेगा। क्योंकि इस नंबर का प्रयोग जब आप करेंगे तो एक क्लिक में आपका सारा शैक्षणिक प्रगति आपके सामने खुल जाएगा। इस प्रयोग करके आपको हर जगह अपनी सारी डॉक्यूमेंट को देखने की आवश्यकता नहीं होगी।
APAAR ID CARD कैसे बनाएं Step By Step Process
APAAR ID Card Online बनाने के लिए सबसे पहले इन चरणों को अपनाकर आप आसानी से अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं
- छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- सबसे पहले आपको गूगल/ प्ले स्टोर पर जाकर Digilocker एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद आधार कार्ड की मदद से Digilocker पर अपना अकाउंट बनाना होगा
- उसके बाद छात्र-छात्राओं को अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए अपने अभिभावक को लेकर विद्यालय में जाना होगा जिस विद्यालय में वर्तमान में आप अध्ययन कर रहे हैं
- विद्यालय पहुंचने के बाद छात्र-छात्रा के अभिभावक अपार आईडी बनाने के लिए स्वेच्छा से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा
- इस फॉर्म का प्रयोग करके विद्यालय के UDISE Cord के द्वारा छात्रों के पेन आईडी के आधार पर APAAR ID कार्ड तैयार की जाएगी। जिससे आपके पास 12 अंकों का यूनिक नंबर प्राप्त होगा
- विद्यालय के द्वारा APAAR ID बनाने के बाद इसे डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे छात्रा आसानी से अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
- अपार आईडी बनाने के लिए Consent Form डाउनलोड नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं
APAAR ID CARD ONLINE APPLY LINKS
DigiLocker App Link | Click Here |
Online Apply | Click Here |
Apaar Id Card Download | Click Here |
Consent Form | Download |
Join Social Media | WhatsApp || Telegram |
YouTube Channel | Subscribe |