TRAI New Rule 2025 For Recharge: सभी कंपनियों के रिचार्ज अब मात्र 10 रुपया से भी काम होगा, यहां से जाने सभी जानकरी
TRAI New Rules 2025– दोस्तों भारत के सभी मोबाइल यूजर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी अब रिचार्ज से नहीं होना होगा परेशान। क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के द्वारा नया नियम 2025 से लागू होने जा रहा है। जो की सभी मोबाइल यूजर्स के लिए काफी बड़ी लाभदायक साबित होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपके संपूर्ण जानकारी देंगे।
दोस्तों काफी सारे ऐसे उपभोक्ता है जो मोबाइल तो उसे करते हैं लेकिन सिर्फ वॉइस कॉल के लिए ही उसे करते हैं और उसकी काफी महंगा रिचार्ज करवाना पड़ता है ऐसे यूजर्स के लिए Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) काफी फायदेमंद होगा जो सिर्फ वॉइस कॉल और एसएमएस का उसे करना पसंद करते हैं जिसे डाटा की जरूरत नहीं पड़ती है
सभी छात्रों को बनाना होगा APAAR ID CARD: APAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, फायदा-नुकसान
इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile
TRAI New Rule 2025 For Recharge-Overview
Name of Article | TRAI New Rule 2025 For Recharge |
Post Type | Mobile Recharge |
Agency | भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) |
Official Webiste | https://www.trai.gov.in/ |
TRAI का नया नियम क्या है ?TRAI New Rule 2025 For Recharge
दोस्तों एक बहुत बड़ा फैसला TRAI ने टेलीकॉम कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में 12वां संशोधन करते हुए सभी मोबाइल यूजर के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गई है । वर्तमान में मोबाइल रिचार्ज कराने पर वॉयस, एसएमएस और डेटा सेवाओं के लिए एक ही पैक का विकल्प दिया जाता है। अब बहुत ऐसे उसेर्स है जिसको कॉल, एसएमएस की जरूरत है लेकिन डाटा की जरूरत नहीं है TRAI के नए नियम 2025 से अब मात्र ₹10 के रिचार्ज से भी मोबाइल सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।
New Rule 2025 For Recharge ट्राई के नए नियमों की मुख्य विशेषताएं
दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (बारहवां संशोधन) विनियम, 2024 (2024 का 8) और दूरसंचार टैरिफ (सत्तरवां संशोधन) आदेश, भारतीय दूरसंचार नियमो में (TRAI) ने हाल ही में मोबाइल यूजर्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किया हैं, जिनका उद्देश्य यूजर्स को एक बेहतर सुविधा प्रदान करना। इसका मुख्य बाते नीचे निम्नलिखित तरीके से समझाया गया हैं-
- वॉयस और एसएमएस के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) अनिवार्य करना, ताकि उपभोक्ताओं को सामान्य रूप से उनकी आवश्यक सेवाओं के लिए भुगतान करने का विकल्प मिल सके और उपभोक्ताओं के कुछ वर्गों, विशेषकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिल सके
- उपभोक्ताओं के लाभ के लिए एसटीवी और कॉम्बो वाउचर (सीवी) की वर्तमान मे लागू वैधता अवधि की सीमा नब्बे (90) दिनों से बढ़ाकर तीन सौ पैंसठ (365) दिन कर दी गई है
- ऑनलाइन री-चार्ज की प्रमुखता को ध्यान में रखते हुए भौतिक रूप में मौजूद वाउचरों की कलर कोडिंग को समाप्त कर दिया गया है
- टीटीओ (50वां संशोधन) आदेश 2012 द्वारा प्रदत्त 10 रुपए मूल्यवर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर के अधिदेश को यथावत रखते हुए, केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रुपए मूल्यवर्ग और उसके गुणकों के मूल्यवर्ग को आरक्षित करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है
New Rule 2025 For Recharge ट्राई के नये नियमों का फायदा
- वॉयस और एसएमएस के लिए अलग एसटीवीः उपभोक्ताओं को अपनी ज़रूरत के अनुसार भुगतान का विकल्प, विशेषकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ।
- वैधता अवधि बढ़ाई गई: एसटीवी और कॉम्बो वाउचर की वैधता अब 365 दिन, पहले 90 दिन थी।
- कलर कोडिंग समाप्तः भौतिक वाउचरों की कलर कोडिंग समाप्त, ऑनलाइन रीचार्ज को सरल बनाने के लिए।
- ₹10/- टॉप-अप वाउचर: ₹10/- के टॉप-अप वाउचर को केवल टॉप-अप के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था समाप्त।
New Rule 2025 For Recharge ट्राई नई नियम कब से होगा लागू?
भारतीय दूरसंचार के नियमों में (TRAI) ने हाल ही में टेलीकॉम उपभोक्ता संरक्षण विनियम में 12वां संशोधन किया है, जिसमे यह जानकारी प्रदान किया है की यह नियम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण जो 23 जनवरी 2025 से लागू होगा।
अब इस नियमो के अनुसार, टेलीकॉम ऑपरेटरों को कम से कम एक ऐसा विशेष टैरिफ वाउचर (STV) उपलब्ध कराना होगा,जो सिर्फ केवल वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाओं पर के किफायती फायदे हो, ताकि उन उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके जो डेटा(Net) का उपयोग नहीं करते। इसके बाद और इस सेवा में बदलाओ किया गया है जो विशेष टैरिफ वाउचर्स की वैधता अवधि को 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दिया गया है
New Rule 2025 For Recharge: Important Links
TRAI New Rule 2025 For Recharge | भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
WhatsApp Group | Join Us |