Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 डेट जारी, परीक्षा की तिथि, सेंटर लिस्ट: Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

PoinTOFStudy24

By PoinTOFStudy24

Published On:

Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की वार्षिक परीक्षा 2025 डेट जारी, परीक्षा की तिथि, सेंटर लिस्ट: Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

Bihar Board 10th 12th Annual Exam 2025 date-

नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप लोगों का हमारे नए आर्टिकल में दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से काफी बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है वैसे तमाम छात्र-छात्राओं के लिए जिनको मैट्रिक या इंटर की फाइनल परीक्षा 2025 में होने वाले हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 का डेट जारी कर दिया है अब परीक्षा की घंटी बच चुकी है और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डेट सीट जारी कर दिया है दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि आपका परीक्षा कब होने वाला है कितने तारीख से परीक्षा होगा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा का सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया है दोस्तों मैं आपको बताएंगे किस प्रकार आप सेंटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और आपकी परीक्षा का सेंटर कहां गया है दोस्तों इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें और आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

Read Also-

सभी छात्रों को बनाना होगा APAAR ID CARD: APAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, फायदा-नुकसान

इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile

ABC ID Card Online Kaise Banaye: फ्री में खुद से बनाएं ABC ID Card | How to Create ABC ID Card Online Apply 2024

Samsung Galaxy S24 FE launched in India: जाने इस फोन में क्या खासियत है, इसका प्राइस क्या है

Bajaj Finance Se Loan Kaise Lete Hai: 40 लाख तक का लोन ऐसे लें मात्र 2 मिनट में

Bihar Board Inter Exam 2025-Overview

Board NameBihar School Examination Board
Post Typeकक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा की तिथि
Session2023-25
मैट्रिक(10वीं) की परीक्षा तिथि17 फरवरी 2025
इंटर(12वीं) की परीक्षा तिथि03 फरवरी 2025
Exam ModeOffline
Official NoticeClick Here
WhatsApp ChannelJoin Us

Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

Bihar Board Matric Inter Exam 2025 Date–

दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साफ-साफ कह दिया है कि मैट्रिक के विद्यार्थियों का फाइनल परीक्षा 17 फरवरी 2025 से होगी वहीं, इंटर परीक्षा की फाइनल 2025 का 03 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है.

बिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं फाइनल परीक्षा 2025 में कितने विद्यार्थियों शामिल होंगे

दोस्तों बिहार के सूचना के अनुसार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में 16,64,252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस बार अब तक 15,97,646 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. यह आंकड़ा 16 लाख से अधिक का होगा, हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष से कम है. अब भी वर्ष 2018 का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. वर्ष 2018 में 17,58,797 व 2017 में 17,23,911 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इंटर परीक्षा में वर्ष 2024 में 12 लाख 91 हजार 684 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार 12,74,069 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. यह संख्या और बढ़ेगी. अगर 10 हजार भी संख्या बढ़ती है तो 12.85 लाख परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.

Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

Matric Inter Exam 2025 Centre List-

सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र का चयन कर इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. इसको लेकर सभी जिला पदाधिकारियों को सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी समिति को पांच नवंबर तक भेजना होगा. इसके लिए इमेल आइडी दी गयी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि आवश्यकतानुसार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण उनकी क्षमता के अनुसार करते हुए उनके साथ महाविद्यालयों व प्लस टू विद्यालयों को संबद्ध करने तथा केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति का कार्य कर लिया जाना है. परीक्षा केंद्र का चयन, कदाचार रहित व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन की प्रक्रिया का सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण है. सभी आवश्यक आधारभूत संरचना चहारदीवारी, गेट, पर्याप्त कमरे, बेंच डेस्क आदि सुविधायुक्त शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर गठित केंद्र चयन समिति की बैठक कर केंद्रों का निर्धारण करना है. इसमें जिला पदाधिकारी केंद्र चयन समिति के अध्यक्ष होंगे, पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी व जिला के माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्य के रूप में होंगे. वहीं, सदस्य सचिव सह संयोजक जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे

Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date

मैट्रिक इंटर का गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा: BSEB Matric Inter Centre List 2025

आनंद किशोर ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल के तहत किसी दूसरे मान्यताप्राप्त प्लस टू विद्यालय व महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में रखा जायेगा, जहां पहले कदाचार बरते जाने की बात पूर्व में सामने आयी थी और भविष्य में थोड़ी भी कदाचार होने की संभावना हो, इस प्रकार के परीक्षा केंद्र को यदि परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, तो इसमें अतिरिक्त पुलिस बल आदि की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही ऐसे परीक्षा केंद्र में उसी संस्थान के प्रधान को केंद्राधीक्षक नियुक्त नहीं करके किसी दूसरे शिक्षण संस्थान के प्रधान को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया जायेगा. कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र के लिए सीबीएसइ व आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों का भी चयन किया गया है, लेकिन इन बोर्ड के परीक्षा होने से कई बार सेंटर बदला गया है.

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि समाप्त-

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर को समाप्त हुई है. वहीं, केवल अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इंटर 11वीं में नामांकित स्टूडेंट्स को इंटर वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने का विशेष मौका मिला है. समिति ने कहा है कि एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ 26 नवंबर तक भरा जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 27 नवंबर तक भरे जायेंगे. यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है

Important Link

Name of Board BSEB Patna
Matric-Inter Board Exam 2025
Matric Exam Routine Click Here
Inter Exam Routine Click Here 
Matric-Inter Centre ListClick Here
Telegram Channel Join Us
Youtube Channel Subscribe
10th exam time table 202512th exam time table 2025Bihar BoardBihar Board 10th 12th Annual Exam 2025 datebihar board 10th exam 2025 datebihar board 12th exam 2024 datebihar board 12th exam 2025 kab se hogabihar board 12th exam date 2025bihar board exam 2025 newsbihar board exam 2025 news todaybihar board exam newsBihar board inter exam 2025 ka routinebihar board inter exam 2025 kab se hogabihar board inter exam 2025 routinebihar board inter exam 2025 time tableBihar board inter exam routine 2025bihar board matric exam 2025 ka dateBihar board matric exam 2025 ka routinebihar board matric exam 2025 routineBihar board matric exam routine 2025Bihar Board Matric Inter Exam 2025 DateBihar board Matric Inter Exam 2025-Overviewbihar board new updateBseb class 10th board exam 2025 kab hogaBseb class 10th exam 2025 date sheetBseb class 10th exam routine 2025Bseb class 12th board exam 2025 kab hogaBseb class 12th exam 2025 date sheetBseb class 12th exam routine 2025inter exam 2025 dateinter exam 2025 date kya haiMatric Inter Exam 2025 Centre Listmatric inter exam 2025 routineक्या है सच्चाईपरीक्षा की तिथिबिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं फाइनल परीक्षा 2025 में कितने विद्यार्थियों शामिल होंगेबिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 कब से होगा?मैट्रिक इंटर एग्जाम 2025 का रूटीन जारीमैट्रिक इंटर का गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनेगा: BSEB Matric Inter Centre List 2025मैट्रिक और इंटर परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि समाप्तसेंटर लिस्ट: Bihar Board Matric Inter Annual Exam 2025 date
PoinTOFStudy24

PoinTOFStudy24

Name: Point of Study STM Experience: 4 years of blogging With four years of experience in blogging, Point of Study STM is dedicated to providing valuable educational content and insights. Passionate about helping students and young professionals, we strive to make complex information accessible and engaging for everyone.

Leave a Comment