अगस्त(August) से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2025 में 95% नंबर कैसे लाए
अगस्त(August) से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2025 में 95% नंबर कैसे लाए
जय हिंद दोस्तों तो आप सभी का एक बार फिर से एक नई पोस्ट में बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताने वाले हैं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आपको अगस्त से पढ़कर आपको 95% कैसे लाना है जी हा दोस्तों आप ला सकते है यह कोई बड़ी बात नहीं है अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है अगस्त से पढ़ेंगे क्या और अगस्त से पढ़कर 95% कैसे लाना है तो आप बिल्कुल नहीं घबराइये पोस्ट आपके लिए बनाया गया है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग 95% बोर्ड परीक्षा में एकदम आसानी से ला सकते हैं और दोस्तों आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी कक्षा 10वीं /12वीं के स्टूडेंट है तो यह 10th और 12th में कर 400 नंबर लाना बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको कुछ जानना बहुत जरूरी है दोस्तों अगर आप क्लास 10th या 12th के स्टूडेंट है तो इस बार आपको 400 प्लस नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता है आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि अगस्त से पढ़ना कैसे है क्या टाइम टेबल होनी चाहिए आज हम आपके पूरे कंप्लीट जानकारी देंगे
अबकी बार 95% पार–
जी हां दोस्तों अबकी बार 95% पर आप कितना भी कमजोर स्टूडेंट क्यों ना हो इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक पढ़े जिससे आपको बहुत जानकारी में मिलेगा 95% लाने में आपके लिए पोस्ट तैयार किया गया है तो दोस्तों अगर आप भी अभी तक कुछ भी नहीं पढे हैं कुछ भी तैयारी नहीं है तो जल्दी से इस पोस्ट को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़े इसलिए इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें आपके पास जो आप समय बचा है
👉April❌
👉May❌
👉June❌
👉July❌
👉August✔️
अप्रैल,मई,जून, जुलाई, यह महीने सब चला नहीं गया और बच गया आपके पास सिर्फ अगस्त महीना समय इतना तेजी से बढ़ रहा है तो आप लोगों को भी तेजी से बढ़ता है नहीं तो आप लोग बहुत ही पीछे रह जाएगा ठीक है दोस्तों 100% मेरा गारंटी है कि इस बार आप लोग अगस्त से अगर इस तरह से तैयारी करते हैं तो यह 95% जो मार्क्स आएगी आप लोग आसानी से ला सकते हैं
important➡️ कोई चाय बेच कर प्रधानमंत्री बन सकता है कोई चाय बेचकर अगर प्रधानमंत्री बन सकता है तो आप पढ़ कर टॉपर बना सकते हैं और पढ़ने से क्या हासिल नहीं होता है दोस्तों हम आपसे यही पूछना चाहते हैं पढ़ने से दुनिया की हर एक चीज हासिल कर सकते हैं ठीक है तो आप समझ गए तो चलिए हम आगे बढ़ते हैं और आपको क्या-क्या करना है
• Point– तो सर हम क्या करें?
बिल्कुल आपको करना क्या है हमेशा बुक लेकर बैठे रहना है यह हम नहीं बोलेंगे कि आपको हमेशा बुक लेकर बैठता है ठीक है या हमेशा बुक खुलकर पढ़ने से विद्वान हो जायेंगे जी बिलकुल ऐसा नहीं करना है घूमने एकदम बंद कर दे यह भी तो हम नहीं बोले हैं कि खेलना घूमने और बंद कर दे बिल्कुल नहीं बंद करना चालू रखना है मगर सच्चाई है सुनकर आपको यह लगेगा
•( करवी सच्चाई ) 8 से 10-10 घंटा तक हमेशा पढ़ते रहते हैं फिर भी उनके मार्क्स जो है यह बचपन से 60% के बीच आता है | •(Smart Work) इसी के बीच एक स्मार्ट लड़का होता है आपको पढ़ना है और साथ ही साथ आपको सभी काम भी करना है और इस तरह से देखिएगा कि जो स्टूडेंट स्मार्ट वर्क करता है उसको 80 से 95% आ जाता है अब देखिए इसको लोग बोलेगा पढ़ना नहीं था भाई पढ़ता था लेकिन वह अपना स्ट्रेटजी जो है वह अलग तरीके से करता था उतना तैयारी जो है वह अलग तरीके से करता था स्मार्ट तरीके से करता था और आप लोग एकदम किताब को खोल लेते हैं पढ़ने में व्यस्त हो जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं करना है आपको केवल 5-6 घंटा पढ़ाई करना है और देखिए आपका रिजल्ट कितना बेहतर आयेगा 400+ आयेगा 95% आयेगा |
Rule-1 Set Your Goal (लक्ष्य):-
देखिए दोस्तों कोई भी काम को करने से पहले एक लक्ष्य (Goal) बनाया जाता है कि इस काम को पूरा करना है तो इस बार आप बोर्ड परीक्षा देने वाले है तो तो पहले आप एक लक्ष्य तैयार कीजिए आपको कितना % मार्क्स चाहिए काम से काम आपको 80 से 95% के बीच एक Goal (लक्ष्य) सेट करना है यह 60 से 70% लोग खेलते खेलते सोते-सोते ले आता है आपको बहुत बड़ा सोचा है कुछ बड़ा सोचा है जिससे आप 80 से लेकर 95% मार्क्स बिल्कुल ला सकते हैं
Rule-2 एक Time-Table बयाए
ऐसा टाइम टेबल बनाएं जिसे आप रोज डेली फॉलो कर सके अब ऐसा नहीं की दो से चार दिन बनाएं और पांचवा दिन आपका शरीर एकदम कम करने का मन नहीं कर रहा है ठीक है वही नाटक नौटंकी चालू एक दम एग्जाम तक बिलजुल जम के तैयारी करना है टेबल उसी तरह से बनाना है
Note:➡️ ये अपने हिसाब से बनाए तो Best रहेगा (All Subject) ये हम इसलिए कह रहे है कि आपके के पास जिस समय समय मिलता है किस समय आपके पास Time रहता है उसके अनुसार एक Time-Table बनाए और ध्यान रहे टाइम टेबल जो बनाइएगा तो सभी सब्जेक्ट का(All Subject) का ऐसा नहीं कि एक या दो सब्जेक्ट बना लिए और जिसमें आपको इंटरेस्ट नहीं है उसे आप छोड़ दिए हैं तो आप ऐसे में 95% सारे 400+ नंबर नहीं ला सकते हैं इसलिए आप सभी विषय का टाइम टेबल सामान बनाएं अगर आप सबसे टाइम टेबल नहीं मत बन पाता है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा हम आपको है ना एक नया टाइम टेबल बनाकर पोस्ट कर देंगे
( महत्वपूर्ण बातें )
( कमजोर विषय-Weak Subject ) ➡️Math(गणित)✔️ ➡️Science(विज्ञान)✔️ ➡️English(अंग्रेजी)✔️ | ( मजबूत विषय- Strong Subject ) ➡️Hindi(हिन्दी)✔️ ➡️Sanskrit(संस्कृत)✔️ ➡️S. S. T (सामाजिक विज्ञान)✔️ |
कमजोर Subject को क्या करें?
जो सब्जेक्ट कमजोर है उसके लिए केवल एक ही रास्ता है उसे चीज को उस सब्जेक्ट को आप ज्यादा से ज्यादा पढ़े उसे पर ज्यादा समय दे क्योंकि जब तक समय नहीं दीजिएगा ज्यादा तब तक आप पढ़ नहीं पाएगा इसलिए जो सब्जेक्ट आपका कमजोर है उसे ज्यादा पढ़े और जो टॉपिक आपका कमजोर हो उसे आप बार-बार पढ़ें बार-बार पढ़ने का प्रयास करें जितना आप पढ़ेंगे आपका उतना वो टॉपिक मजबूत होता चला जाएगा
Rule-3 टॉपर बनने का फार्मूला
- कुर्सी या टेबल पर बैठ कर पढ़े |
- बिस्तर पर लेटकर पढ़ाई ना करें|
- टि. वीं के सामने बैठकर पढ़ाई ना करें|
- पढ़ते समय फोन को दुर रखें|
- टॉपिक को कम से कम 3 बार रीपिट करें|
- टॉपिक को रटने से बचे|
- लिखावट पर ज्यादा ध्यान दें|
- साफ-साफ और सुन्दर लिखावट लिखें|
- कमजोर Subject पर ज्यादा ध्यान दें |
(पढ़ना क्या है?)
➡️NCERT Book
➡️3 Year Previous Paper
➡️Sample Paper
➡️Objective+Subjective
➡️Question Bank (2021,2022,2023,2024)
➡️Model Paper
➡️Self Study ज्यादा से ज्यादा करें
➡️केवल Important Question Answer पढ़ना है
अगर आपको इस पोस्ट में बताएगी बात से आप सहमत है अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी कुछ फायदा हुआ है नीचे दिए कमेंट बॉक्स में एक प्यारा सा कमेंट करके आप अपनी राय दे सकते हैं