matric inter board exam 2025 ki taiyari kaise kare :की तैयारी कैसे करें,जो कम समय में पढ़ कर अपना अंक अधिक प्राप्त कर सकें?
matric inter board Exam 2025 ki taiyari kaise kare
हेलो तो आप भी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा की तैयारी 2025 के लिए कर रहे हैं तो इस पोस्ट को आप गौर से पूरे पड़ेगा ताकि आपको पूरी समझ मे आएगा कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है किस तरह से करना है कौन से आदत को फॉलो करना है कि स्टेप को फॉलो करना है और कैसे पढ़ना है इन तमाम जानकारी को इस पोस्ट में बताया गया है यदि आप कोई अप पोस्ट अच्छा लगे तो आप एक बार जरूर शेयर कीजिएगा बने रहिए इस पोस्ट में शुरू से अंत तक ताकि आपको हर स्टेप की जानकारी मिल जाए कि कम समय में आप किस तरह से तैयारी करके 80 से 90% स्कोर कर सकते हैं अगर आपमें ये 3 आदते नहीं है तो आप हमेशा एक एवरेज स्टूडेंट ही बने रहोगे टॉपर का सपना कभी पूरा नहीं होगा अभी आप एक एवरेज स्टूडेंट हो कोई दिक्कत नहीं ये 3 आदते आज से फॉलो करना Start कर दो देखो एक एवरेज स्टूडेंट की सबसे बड़ी गलती आपको बता देता हूं वह हमेशा एग्जाम के लास्ट महीने चल रहा होता है तब पढ़ाई के लिए सिरिअस होता है अगर वो सोचते है कि काश मेरे में कोई Super Power आ जाये तो पूरी सिलेबस एक ही रात में अपने मन के अंदर डालो और एग्जाम में 100% लिख कर आ जाऊं जो कि ऐसा Reality में संभव नहीं होता तो उस समय Stress अलग से Add हो जाती है और सबसे बुरी बात यह है कि उसे समय सोने में ही सारा टाइम वेस्ट हो जाता है की इतना सारा सिलेबस Complete होगा कैसे तब यूट्यूब पर वीडियो देखने का सिलसिला चालू हो जाता है कि कोई क्विक सॉल्यूशन मिल जाये ताकि एग्जाम पास कर लो पर उससे भी कोई ज्यादा फायदा नहीं होता
Universe कि सचाई ये है क्या ?
Universe कि सचाई ये है की जो तुम पाना चाहते हो उसके बदले में उससे ज्यादा कीमत तुम्हें चुकाना पड़ता है और यह भूल जाना की फ्री में कुछ भी नहीं मिलता तो मैं चाहता हूं कि Super Power हकीकत में सबके अंदर आये है पर यह समय मांगता है और आपको इस पोस्ट में बताया गया है की कम समय में कैसे तैयारी कर सकते हैं जब आपके पास समय हो तभी इस पोस्ट को पूरा पढ़ो क्योंकि कहा गया है कि जब सही समय हो तभी सही खेल खेलना चाहिए
Topic No. 1- Revision
दोस्तों 100% Student अगर पढ़ने जाते हैं तो उसमें से 80% स्टूडेंट रिवीजन को सीरियस लेते ही नहीं बड़े-बड़े काम कर लेते है छोटे काम में Fail हो जाते है कोचिंग भी ज्वाइन कर लिया स्कूल भी जाते हैं 6-8 घंटे Time भी देते है पर आप में 80% घर पर आने के बाद अपना बैग भी नहीं खोलते और फिर अपना अगले दिन बैग उठाएंगे और कोचिंग के लिए या स्कूल के लिए चले जाएंगे यह होती है एक Average स्टूडेंट की सबसे बड़ी आदत और सिर्फ 20% स्टूडेंट घर पर अपना बैग खोलकर पढ़ते हैं और यही 20% स्टूडेंट है जो हमेशा टॉप में रहते हैं अगर आपसे एक्सट्रा में कुछ नहीं पढ़ा जाता समझ में नहीं आता है कि क्या पढ़े तो बस आप अपनी Teacher को फॉलो करते जाओ किसी तरह जितना पढ़कर आ रहे हो ना उसे फिर से पढ़ो Notes बनाओ या Math है तो Practice करों अगर Math हार्ड लगता है या Math में अच्छा एक स्कोर करना चाहते हो आप नीचे कमेंट में कर सकते हैं मैं आपके लिए मैथ का बहुत इजी स्टेप बता दूंगा जिससे आप आसानी से तैयार करके आप भी मैथ में अच्छा स्कोर कर सकते हैं वही 80 से 90% स्कोर कर सकते हैं देखो जो स्टूडेंट पहले से ही अपना Target स्कोर 80% से Above रखा है तो फिर वह कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेगा मेहनत करने से भागेगा नहीं और अपने में सिलेबस को जितनी बार हो सके उतनी बार दोहराव टॉप में जाने का यही एक रास्ता है देखो Rule के हिसाब से Last Month Revision के लिए होता है ना कि Syllabus Complete करने के लिए क्योंकि जितने भी ऐसे स्टूडेंट को देखा हूं जिनका मार्क्स या तो काम आया है या Fail हो जाते है उनका सबसे बड़ा कारण यह है कैसे भी करके एक बार सिलेबस कंप्लीट करते हैं और रिवीजन कर भी नहीं पाते तब तक एग्जाम आ जाता है और जितने भी 80% से Above स्टूडेंट है वो minimum 2-3 Time और Maximum 4-5 बार Revision करते है पर ज्यादा रिवीजन आप तभी कर पाओगे जब आप Study को Seriously ले लो अभी आपके पास टाइम है कर सकते हो पर याद रखना कुछ समय बाद या टाइम नहीं बचेगा अब यहां बात आती है कि Revision तो कर लेते है पर याद नहीं रख पाते तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिएगा में आपको याद करने का बेस्ट 4 Tips बताऊंगा जिसकी मदद से आप कोई भी क्वेश्चन को आसानी से याद कर सकते हैं
Topic No. 2- Kill Your Procrastination Habits
दोस्तों कहा जाता है कि टैलेंट को करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप काम को सिर्फ कल पर टालते रहो एक समय के बाद आपसे कम टैलेंटेड लोग आपसे आगे निकल जाएंगे आप टैलेंटेड हो आप किसी भी टॉपिक को जल्दी समझ लेते हो आप दो से तीन बार किसी भी टॉपिक को याद कर लेते हो कुल मिलाकर आप पढ़ने में अच्छे हो अगर आप पढ़ते हो तो आप अच्छा स्कोर कर जाते हो पर आप पढ़ाई को कल पर डालते रहो एक समय के बाद क्या होगा जो आपसे काम मेहनत वाले लोग हैं वह आपसे आगे निकल जाएगा और एक एवरेज स्टूडेंट की सबसे बड़ी आदत यही होती है कि वह पढ़ाई को कल पर टालने से चूकते नहीं हम Procrastination तब करते हैं जब हमारे पास maximum amount में समय हो मां को आपके पास 6 महीने हैं जो कि 180 दिन होंगे तो आपके मन को लगेगा कि इसमें से 10 दिन का समय निकाल भी जाता है तभी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा यह 10 दिन खत्म होने के बाद आपका मन फिर से बोलेगा अच्छा अभी 170 दिन बाकी है तो चलो फिर इसमें से भी 20 दिन निकाल देते हैं जब हमारे पास 150 दिन बचेगा तब हम पढ़ाई के लिए बिल्कुल Serious हो जाएंगे उसके बाद में हम समय नहीं गम आएंगे पर ऐसा होता है क्या नहीं और इसी तरह कर करके एग्जाम के लास्ट महीने तक पहुंच जाते हैं तब सिचुएशन बिल्कुल खराब हो जाता है क्या आपके साथ ऐसा नहीं होता जरूर होता होगा तो इसका सॉल्यूशन क्या है देखो जब समय निकल जाता है तो हमें Regret फील होता है और समय निकल जाने के बाद Regret हो तो भी कोई फायदा नहीं हमें समय से पहले Regret फील करना है कैसे होगा दो plan बनाओ एक Day Plan और एक Weekly Plan बनाओ जो आपको हर दिन में जितनी बार पढ़ना है उसको पेपर में नोट कर लो और उसमें जो भी सब्जेक्ट डालना है उसको भी डाल सकते हो
Day Plan | Weekly Plan |
➡️4 Hours Day Study दिन के चार घंटे पढ़ना है तो उसमें 4 सब्जेक्ट ऐड करो और अपने आप को एक चैलेंज दो ➡️ 2 Hours Study= Good अगर आप दिन के 2 घंटे पढ़ते हो तू अपने आप को Good में शामिल करो क्योंकि कुछ ना पढ़ने से अच्छा है कि आप ने कुछ पढ़ा ➡️ 3 Hours Study= Very Good अगर आप दिन के 3 घंटे पढ़ते हो तो अपने आप में Very Good में शामिल करो ➡️4 Hours Study= Great अगर दिन के 4 के 4 घंटे पढ़ते हो तो अपने आप में Great में शामिल करो | ➡️4 Day Study =Good ➡️ 5 Day Study = Very ➡️ 6-7 Day Study = Great में शामिल करों |
यह अपने आप को Track करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इस तरह तुम खुद से भी आगे और finally सबसे आगे भी निकलोगे दोस्त कुछ भी करो लेकिन यह Day Plan और Week Plan का Target जरूर सेट करो और अपने सिलेबस का भी ख्याल रखना की एक महीने में अपने सिलेबस के कितने क्वेश्चन को कंप्लीट करोगे की एग्जाम के लास्ट मंथ से पहले आपके पूरे सिलेबस भी कंप्लीट हो जाए
Topic No. 3 Apply 2 Minutes Rule
देखो हमारे Maximum कम इसलिए Delay हो जाते हैं क्योंकि हम तुरंत Action नहीं पाते हैं Start नहीं कर पाते अगर स्टार्ट हो जाए तो फिर कोई दिक्कत नहीं जब भी मन में कोई thoughts आये कि अब मुझे पढ़ना चाहिए तो आप 2 घंटे पढ़ने के बारे में बिलकुल मत सोचो सिर्फ ओन्ली 2 मिनट पढ़ना है या 1 पेज ही पढ़ना है या सिर्फ 1 क्वेश्चन ही याद करना है Mind को जितना छोटा Target दोगे उसे Delay करने का चांस 70% कम हो जाएगी मन को बेवकूफ बनाना है जैसे जैसे कि आप दूसरों को बेवकूफ बनाते हो सिर्फ 1 मिनट मेरी बात सुन लो भले ही आप बात 1 मिनट करते रह जाओ यह काम 10 मिनट का क्यों ना हो आप दूसरों से तो Minimum ही बताते हैं तो जिस तरह आप दूसरों को अपने जाल में फसाते हैं Mind को छोटे काम में जाल में फंसा दो काम Start हो जाएगा उसके बाद में आगे बढ़ना मुश्किल नहीं होगा अगर आपकी पढ़ाई में Delay होगा तो ज्यादा चांस है कि आप अपने मन को 2 से 3 घंटा एक ही बार में पढ़ने का ज्यादा चांस देते हैं और जब यह उसे मुश्किल लगता है तो उसे भगाने का कोई ना कोई बहाना ढूंढता है इसलिए आप Apply 2 Minutes Rule पर याद रखना 2 मिनट का Rule काम को स्टार्ट कराने का तरीका है ना कि Finished करने का पढ़ने से पहले आप कितने बहाने बनाते हैं जब आप पढ़ने बैठ जाते हैं तो फिर आप 2 से 5 मिनट में पढ़ाई छोड़ देते हो क्या नहीं ना क्योंकि सबसे ज्यादा मुश्किल काम को स्टार्ट करने में ही होता है स्टार्ट हो गया उसके बाद आप काम कर लोगे क्योंकि मन में इच्छाएं जितनी तेज गति से आती है इतनी तीव्र गति से जाती भी है यह रूल बहुत इफेक्टिव है मैं खुद पर ट्राई करके इसे देखा है आप भी अपने ऊपर ट्राई करके देखें तो यह तीन बातें हमेशा याद रखो पढ़ाई कर रहे हो तो रिवीजन करना ही है जितनी अधिक रिवीजन उतना ही अधिक मार्क्स आएगा और यह बातें दिमाग में घुसा लो की लास्ट महीने में कुछ नहीं होता सिर्फ टेंशन ही होता है
घर बैठे पैसा कमाए | Click Here |
लोन कैसे लें और कहाँ से लें | Click Here |
Telegram Channel | Join Us |
YouTube Channel | Subscribe |
दोस्त कैसा लगा मेरा पोस्ट कमेंट बॉक्स में एक प्यारा सा कमेंट जरुर दीजिएगा और इसी तरह का उपयोगी पोस्ट के लिए हम आपको होना तरह-तरह का पोस्ट लाते रहेंगे इसलिए इस वेबसाइट पर हमेशा विजिट करते रहना मिल मिलते है Next Post में तब तक के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद