BSEB Matric Sent Up Exam 2025 Routine
Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025– वर्तमान में यदि आप भी बिहार बोर्ड से कक्षा दसवीं में अध्ययन कर रहे हैं और आपका भी फाइनल बोर्ड परीक्षा 2025 में मैट्रिक का होने वाला है तो दोस्तों आपके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक सेंट अप परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया गया है यह सेंटर परीक्षा क्या होता है इसमें कौन-कौन से छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं यदि कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसके फाइनल बोर्ड परीक्षा में क्या प्रभाव पड़ेगा उसके साथ-साथ इस सेंट अप परीक्षा 2025 का रूटीन कैसे डाउनलोड करना है पूरी जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और आसानी से आप मैट्रिक सेंटर परीक्षा का रूटीन डाउनलोड कर सकते हैं
• Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025?
• Bihar Board Inter Sent Up Exam 2025 Overview
• बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं सेंट अप परीक्षा का पैटर्न
• बिहार बोर्डः मैट्रिक में 75% उपस्थिति अनिवार्य
• Bihar Board matric Sent Up Exam 2024-2025 dates :
• Programme of Secondary Sent-up Examination (Theory), 2024 (For Annual Exam- 2025)
• मैट्रिक सेंट अप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
• बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट अप परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे तो क्या होगा?
• Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 Result?
• Class 10th Sent Up Exam 2025 Exam Center?
• Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 Routine Download Link-
Bihar Board Inter Sent Up Exam 2025 Overview
Name of Board | BSEB |
Class | Matric/10th |
Session | 2024-25 |
Bseb Inter Sent Up Exam Date 2024 | 19-11-2024 to 22-11-2024 |
Exam Mode | Offline |
Full Marks | 100 Marks |
Passing Marks | 33 Marks |
Type of Exam | Theory & Practical Exams |
Office Update | Click Here |
Telegram Channel | Join Us |
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं सेंट अप परीक्षा का पैटर्न
बिहार बोर्ड के दुआरा मैट्रिक सेंट अप परीक्षा का पैटर्न की अगर बात करे तो आपके जानकारी के लिए बता दें की BSEB मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के पैटर्न समान होगा। इस परीक्षा में 100 मार्क्स का प्रश्न पूछा जायेगा जिसमे आपको 50% Objective Type Question और 50% Subjective Type Question रहेगा उसके साथ-साथ हम आपको जानकारी के लिए बता देंगे की इस मैट्रिक सेंट अप परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे आपको 50 ऑब्जेक्टिव का उत्तर देना अनिवार्य है और यहां विद्यार्थियों के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे। इस असाइनमेंट को पूरा करने के लिए प्रत्येक छात्र के पास 3 घंटे होंगे। बिहार बोर्ड इंटर 2025 भेजी गई परीक्षा 2024-25 बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने में छात्रों की सहायता करेगी।
बिहार बोर्डः मैट्रिक में 75% उपस्थिति अनिवार्य
विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली उत्प्रेषण (Sent-up) / जीच परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत एवं स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है। उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में वही छात्र/छात्रा सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके विद्यालय में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। यदि उक्त कोटि के परीक्षार्थी किसी विषय/विषयों की उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होते हैं अथवा अनुपस्थित रहते हैं अथवा परीक्षा में अनुत्तीर्ण (Fail) रहते हैं, तो वैसे परीक्षार्थी को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्ववर्ती (Ex) कम्पार्टमेन्टल (Compartmental). एकल विषय अंग्रेजी (Single Subject English) एवं सम्मुनत (Betterment/Improvement) कोटि के छात्र/छात्रा को उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना है।
Bihar Board matric Sent Up Exam 2024-2025 dates :
बिहार बोर्ड ने माध्यमिक सेंटअप परीक्षा की विषयवार डेटशीट (Bihar Board Secondry Sent Up Date Sheet 2025) जारी कर दी है। परीक्षाएं 19 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक चलेंगी। रोजाना दो शिफ्टों में एग्जाम होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा का शुरुआती 15-15 मिनट का समय कूलऑफ टाइम का होगा। 10वीं सेंटअप परीक्षा की शुरुआत 19 नवंबर को मातृभाषा (101.हिन्दी, 102. बंगला, 103. उर्दू एवं 104. मैथिली) (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) के पेपर के साथ होगी। दूसरी शिफ्ट में द्वितीय भारतीय भाषा (105. संस्कृत, 106. हिन्दी 107. अरबी, 108. फारसी, एवं 109. भोजपुरी) (अपराहन 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक) की परीक्षा होगी। आपको बता दें कि सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र से लेकर उत्तरपुस्तिका तक बिहार बोर्ड ही भेजेगा। सेंटअप परीक्षा में लगभग 17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बिहार बोर्ड के अनुसार सेंटअप परीक्षा में शामिल होना और उसमें पास करना जरूरी है।
Programme of Secondary Sent-up Examination (Theory), 2024 (For Annual Exam- 2025)
सैद्धान्तिक परीक्षा | ||
परीक्षा की तिथि/दिन | प्रथम पाली(First Shift) | द्वितीय पाली(Second Shift) |
19-11-2024 (Tuesday) | मातृभाषा (101. हिन्दी, 102 बंगला, 103. उर्दू एवं 104. मैथिली) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) | द्वितीय भारतीय भाषा (105. संस्कृत, 106. हिन्दी 107. अरबी, 108. फारसी, एवं 109. भोजपुरी) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक) |
20-11-2024 (Wednesday) | 112-विज्ञान (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक) 125-संगीत (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक) | 111-सामाजिक विज्ञान (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक) |
21-11-2024 (Thursday) | 110- गणित (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) 126-गृह विज्ञान (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) | 113- अंग्रेजी (सामान्य) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक) |
22-11-2024 (Friday) | ऐच्छिक विषय (114. उच्च गणित, 115. वाणिज्य, 116. अर्थशास्त्र,(व्यावसायिक ट्रेड),121. फारसी 122. संस्कृत, 123. अरबी एवं 124. मैथिली) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) (117. ललित कला, 118. गृह विज्ञान, 119. नृत्य एवं 120. संगीत) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक) | ऐच्छिक विषय 127-सुरक्षा (Security), 128-ब्यूटिशियन (Beautician), 129-टूरिज्म (Tourism), 130-रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), 131-ऑटोमोबाईल (Automobile)] 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), 134-टेलीकॉम (Telecom) तथा 135-आई०टी०/ आई०टीज० (IT/ITes) (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक) |
Bihar board matric sent up exam 2024 routine
बिहार बोर्ड मैट्रिक सेंट अप परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे तो क्या होगा?
यदि कोई विद्यार्थी मैट्रिक के सेंट अप परीक्षा में फेल हो जाते हैं या सम्मिलित नहीं होते हैं तो वैसे विद्यार्थियों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार मैट्रिक के विद्यार्थी का बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र नहीं जारी किया जाएगा अर्थात आपका मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए ओरिजिनल एडमिट नहीं आएगा जिससे आप फाइनल बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं इसलिए इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है
मैट्रिक सेंट अप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजन होने वाली सेंटर परीक्षा 2025 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कोई भी सेंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं जारी करती है अर्थात या परीक्षा आपके विद्यालय में होगा और यह परीक्षा आपका मात्रक एक जांच परीक्षा है इस परीक्षा को उत्प्रेषण परीक्षा भी बोला जाता है
Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 Result?
कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का सेंटर परीक्षा का रिजल्ट किया अगर बात किया जाए तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रिजल्ट नहीं जारी करता है यह रिजल्ट आपके विद्यालय में जारी होता है और इस रिजल्ट को बनाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जाता है और वहां से आपका परीक्षा का कॉपी देखा जाता है कि आप उस सेंट अप परीक्षा में उत्तीर्ण है या फेल है या प्रेजेंट है यह सब देखा जाता है
Class 10th Sent Up Exam 2025 Exam Center?
इस परीक्षा का आयोजन आपके स्कूल स्तर पर होगा मैट्रिक के विद्यार्थियों के लिए जो सेंटर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा वह आपके विद्यालय में ही किया जाएगा जिस विद्यालय में आप वर्तमान में अध्ययन कर रहे हैं इस परीक्षा का कोई भी सेंटर लिस्ट बिहार बोर्ड नहीं जारी करता है
Bihar Board Matric Sent Up Exam 2025 Routine Download Link-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके मैट्रिक का सेंट अप परीक्षा का ऑफिशियल रूटिंग डाउनलोड कर सकते हैं
Class 10th | Sent Up Exam 2025 |
Sent Up Exam Routine | Download |
Sent Up Exam Question Paper | Download Here |
Matric Dummy Admit Card | Click Here |
Bihar Board Official Update | Click Here |
WhatsApp Channel | Join Us |
Telegram Channel | Join Us |
Youtube Channel | Subscribe |