Bihar Board 9th 2nd Terminal Exam 2024 Routine
BSEB Class 9th 2nd Terminal Exam 2024- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जितने भी विद्यार्थी वर्तमान में कक्षा 9वीं में अध्ययन कर रहे हैं तो आपके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा नवमी के विद्यार्थियों का द्वितीय सावधिक परीक्षा का आयोजन करने के संबंध में एक सूचना जारी किया गया है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाले हैं अगर आप भी वर्तमान में बिहार बोर्ड से कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे हैं तो जैसा कि आप सबको पता है कि आपका हर महीने परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा किया जाता है तो फिर से एक बार नवंबर महीने में द्वितीय सावधिक परीक्षा कक्षा 9वीं का होने जा रहा है यह परीक्षा कब से आयोजित होगा और इसका रूटिंग कैसे डाउनलोड करना है साथ में यह भी बताएंगे कि प्रश्न पत्र भी कहां से डाउनलोड कर सकते हैं
Read Also-
इस 5 तरीके से घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए: How To Earn Money Online Mobile
Samsung Galaxy S24 FE launched in India: जाने इस फोन में क्या खासियत है, इसका प्राइस क्या है
Bajaj Finance Se Loan Kaise Lete Hai: 40 लाख तक का लोन ऐसे लें मात्र 2 मिनट में
Where Will the Copy of 2nd terminal Exam be checked?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे बिहार बोर्ड के द्वारा जो आयोजित होने वाली कक्षा 9वीं का द्वितीय सावधिक परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है तो इसके कॉपी की मूल्यांकन की जांच की अगर बात किया जाए तो यह परीक्षा आपके विद्यालय में लिया जाएगा और जिस विद्यालय में वर्तमान में आप अध्ययन कर रहे हैं अर्थात जिस भी विद्यालय में कक्षा 9वीं में पढ़ रहे हैं इस विद्यालय में इसके कॉपी का भी मूल्यांकन किया जाएगा और इसके कॉपी का मूल्यांकन सिर्फ या परीक्षा के लिए ही मान्य होगा अर्थात आपके फाइनल परीक्षा के लिए इसके अंकों का मान्य नहीं किया जाता है
द्वितीय सावधिक परीक्षा का रिजल्ट कैसे देख सकते है?
इस मासिक परीक्षा नवंबर का रिजल्ट आपके विद्यालय के स्तर पर जारी किया जाएगा। हालांकि इसके परीक्षा परिणाम को अपलोड करने के लिए समिति के तरफ से E Siksha Portal लंच किया है उसी पर अब रिजल्ट अपलोड होगा। अर्थात की समिति के पोर्टल के अनुसार बच्चों का रिजल्ट देखा जायेगा और उसके अनुसार कितना बच्चा इस द्वितीय सावधिक परीक्षा में भाग लिया कौन-कौन इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुआ उसकी निगरानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा किया जायेगा उसके बाद ऐसे विद्यार्थी को उसके माता पिता से मिलकर बच्चों को अलग से विशेष कक्ष चलाई जाएगी फिर उसका परीक्षा लिया जाएगा उसके बाद इसका परिणाम देख पाएंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं एवं 11वीं द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवंबर 2024 के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना
उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि कक्षा 09वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर, 2024 दिनांक 27.11.2024 से 29.11.2024 तक तथा कक्षा 11 वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा, नवम्बर, 2024 दिनांक 23.11.2024 से 30.11.2024 तक की अवधि में आयोजित होना निर्धारित है, जिससे आप अवगत हैं।
CLASS-9TH | MONTHLY EXAM NOVEMBER | ROUTINE |
परीक्षा कि तिथि /दिन | प्रथम पाली | द्वितीय पाली |
27-11-2024 | मातृभाषा– 101 | द्वितीय मातृभाषा–105 |
28-11-2024 | विज्ञान- 112 | सामाजिक विज्ञान- 111 |
29-11-2024 | गणित- 110 | अंग्रेजी- 113 |
द्वितीय सावधिक परीक्षा के अन्तर्गत सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा
इस परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 09वीं एवं 11वीं के सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा आयोजन हेतु गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 18.11.2024 से 21.11.2024 तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र आपके कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसलिए यह आवश्यक है कि गोपनीय मुद्रक के प्रतिनिधि द्वारा आपूरित प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उन्हें प्राप्ति रसीद निर्गत कर देंगे तथा प्रश्न-पत्र को अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखवा लेंगे।
द्वितीय सावधिक परीक्षा में फेल करने पर क्या होगा ?
दोस्तों यह परीक्षा आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली एकमात्र मासिक जांच परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में कोई भी फेल नहीं करेगा। हालांकि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। और इसका अंक Annual एग्जाम 2025 में नहीं जोड़े जाएंगे।
Bihar Board 9th Monthly 2nd Terminal Exam (November) 2024 date
बिहार बोर्ड के द्वारा 9वीं का एक्जाम 2025 के मासिक परीक्षा नवंबर का आयोजन होने जा । यह मासिक परीक्षा (नवंबर) 27 नवंबर शुरू होकर 29 नवंबर तक दो पाली में आयोजित होगा। अर्थात इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है
Bihar Board 9th 2nd Terminal Exam Routine 2024 Download Link
CLASS 9TH | MONTHLY EXAM NOVEMBER (2nd TERMINAL) |
SESSION | 2024-25 |
EXAM ROUTINE | CLICK HERE |
QUESTION PAPER | CLICK HERE |
OFFICIAL NOTICE | CLICK HERE |
OUR SOCIAL MEDIA | TELEGRAM || WHATSAPP |
YOUTUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |