कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति|E Kalyan Scholarship Cycle Poshak Protsahan Rashi
कक्षा 1-12वीं तक के सबका पैसा आया- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति-
हेलो दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में आप सभी का तहे दिल से बहुत-बहुत स्वागत है आज किस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं यदि आप भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से कक्षा 1 से 12वीं तक किसी भी विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं अर्थात यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तो बिहार सरकार के तरफ से कक्षा 1 से 12वीं तक के पैसा का लिस्ट जारी कर दिया है आज किस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे यदि आपको यह पैसा का लाभ नहीं मिला है तो कैसे आप प्राप्त कर सकते हैं किन छात्र-छात्राओं का कितना पैसा आया, किस कक्षा के छात्र-छात्राओं को कितना पैसा मिलेगा, और आपने अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं लिया है तो आप प्रोत्साहन राशि के लिए कैसे अपना नाम चेक कर सकते हैं इन तमाम जानकारी को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक समझाया गया है जिससे आप फॉलो करके सरकारी स्कूल के योजनाओं का लाभ ले सकते हैं बिहार के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने की तैयारी हो रही है. इसमें मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना और प्रोत्साहन राशि समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 25 जुलाई तक सभी 80+ हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का नाम मेधा शॉप पर डाटा एंट्री करने को कहा है
मेधासॉफ्ट क्या होता है ?
बिहार सरकार के द्वारा चलाए गए पोर्टल जिसका नाम मेधासॉफ्ट पोर्टल है जिसमे सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विधार्थीयों का मेधासॉफ्ट पर एक लिस्ट तैयार होता है । जो बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पास रहता है। सरकारी स्कूल के बच्चों को छात्रवृति , पोशाक, साइकिल, प्रोत्साहन राशि, समेत सभी स्कूली योजनाओं का लाभ मेधा सॉफ्ट के माध्यम से डायरेक्ट दिया जाता है। मेधासॉफ्ट पोर्टल पर जिन बच्चों का नाम होता है , उनके खाते में सीधे विभाग की ओर से राशि दी जाती है । जिस बच्चों का नाम मेधासॉफ्ट पोर्टल पर नहीं वैसे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा
Bihar Sarkar E Kalyan Scholarship Payment
बच्चों का मेधासॉफ्ट में नाम कैसे जुड़वाएं ?
प्यारे विद्यार्थी हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि Medhasorf पर नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करें और उसे कहें कि मेरा Medhasorf पर नाम नहीं आप एक बार चेक करें अगर मेरा नाम Medhasorf पर नहीं होगा तो हमको किसी तरह का कोई योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसीलिए प्रधानाध्यापक महोदय जी आप मेरा नाम मेरा सब पोर्टल पर आवश्य जोड़ दे-
मेधासॉफ्ट के आधार पर किस-किस योजनाओं का लाभ मिलता है ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे यदि आप भी बिहार से सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक के किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तो अगर आपका नाम Medhasorf में है तो आपको निम्नलिखित योजनाओं का पैसा मिलेगा –
• मुख्यमंत्री बालिका इन्टर(12th) पास प्रोत्साहन योजना – 25 हजार का लाभ मिलेगा
• मुख्यमंत्री बालक/बालिका मैट्रिक (10 वीं ) पास प्रोत्साहन योजना – 10 हजार का लाभ मिलेगा
• मुख्यमंत्री बालक/बालिका सईकिल योजना ( 9th class ) – 3 हजार का लाभ मिलेगा
पोशाक योजना (सालाना )-
कक्षा– 1-2 : – 600 रुपए
कक्षा 3-5 : – 700 रुपए
कक्षा 6-8 : – 1000 रुपए
कक्षा 9-12 : – 1500 रुपए
छात्रवृति योजना ( सालाना )-
कक्षा 1-4 : – 600 रुपए
कक्षा 5-6 : – 1200 रुपए
कक्षा 7-10 : -1800 रुपए
मुख्यमंत्री किशोरी स्वस्थ योजना कक्षा 7-12वीं के छात्राओं को कितना मिलता है
नोट- दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका मेधासॉफ्ट पर नाम अंकित है तो आपको उपर्युक्त सभी योजनाओं की राशि आपके वर्ग के अनुसार मिलेगी । यह सभी राशि बिहार के शीक्षा विभाग के तरफ से सीधे DBT के माध्यम से आपके खाते में भेज दी जाती है ।
• सभी विद्यार्थियों के खाते में राशि देने की तैयारी
• सभी विद्यार्थीयों के खाते में राशि 25 अगस्त तक जायेगी
• बिहार सरकार 5678 करोड़ की राशि भेजी
• सभी का पैसा साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, में अपना नाम चेक करें
• पैसा चेक करने के लिए नीचे महत्वपूर्ण लिंक
कक्षा 1-12वीं के विद्यर्थीयों के खाते में राशि 25 अगस्त तक जाएगी
बिहार के सभी सरकारी विद्यालय में कक्षा पहले से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का पैसा प्राथमिक विद्यालय-मध्य विद्यालयों के प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को एवं माध्यमिक- उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रखंड को माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी बच्चों का डाटा उपलब्ध करायी जायेगी, जो 20 अगस्त तक उसे सत्यापित करते हुए योजना – लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अग्रसारित करेंगें, इसे अपने डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से योजना – लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 25 अगस्त तक अनुमोदित करेंगे, उसके बाद मुख्यालय स्तर से छात्र-छात्राओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी
सरकारी विद्यालय में कक्षा 1-12वीं तक के छात्र-छात्राओं के खाते में राशि देने की तैयारी शुरू-
यदि आप भी बिहार के सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं और बिहार के सरकारी विद्यालय में आपको किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला है तो बिहार सरकार के तरफ से सभी छात्र-छात्राओं के खाते में उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं की राशि DBT के तहत भेजी जायेगी, अगर बात किया जाए तो वैसे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके 75 प्रतिशत हाजिरी उड़ चुका है इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग में एक निर्देश जारी किया है जिसके मुताबिक 30 सितम्बर तक 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र – छात्राओं के नाम के सामने यस एवं बाकी के नाम के सामने नो की टिक लगाने के बाद उसके प्रिंट आउट निकाल लिये जायेंगे, उसकी एक प्रति विद्यालय में रखी जायेगी-
बिहार सरकार ने 4380 करोड़ की राशि भेजी-कक्षा 1-12वीं के सभी छात्र-छात्राओं के लिए
पटना के शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को विभिन्न योजनाओं के तहत 4 हजार 380 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. मुख्यमंत्री बालिका, बालक पोशाक योजन, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल योजना किशोरी स्वस्थ्य कार्यक्रम योजना और बालिका प्रोत्साहन योजना की राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्य की जा चुकी है-
Medhasorf के आधार पर जितनी भी योजना का लाभ आपको मिलने वाली उन सभी योजना का लिंक नीचे दिया गया है जिस पर आपके लिए करके देख सकते हैं कि आपका पैसा आया है या नहीं|
Board Name | Bihar Education Department |
Type | Medhasorf |
Class | 1-12th |
Telegram Channel | Join Us |
YouTube Channel | Subscribe |
मेधासॉफ्ट का पैसा चेक करने के लिए नीचे क्लिक करें- Medhasorf E- Kalyan Scholarship Payment Check
पैसा का प्रकार | यहाँ से चेक करें |
मेधासॉफ्ट में नाम देखें | Link-1|| Link-2 |
साइकिल का पैसा | Link-1 || Link-2 |
छात्रवृत्ति का पैसा | Link-1 || Link-2 |
पोशाक का पैसा | Link-1 || Link-2 |
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम | Link-1 || Link-2 |
मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि | Link-1 || Link-2 |
इंटर पास प्रोत्साहन राशि | Link-1 || Link-2 |
Official Update | Click Here |
Telegram Channel | Join Us |
YouTube Channel | Subscribe |